क्रिश्चियन कमेटी से पूछा— किसके इशारे पर हुआ अपमान, 15 दिन में मांगी सार्वजनिक माफी
जालंधर (Public Updates TV): सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का पुतला जलाने का मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है। चरण कौर ने अपने वकील गुरविंदर संधू के जरिए क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी को 10 लाख रुपए का लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि आखिर किसके इशारे पर उनका पुतला लाया गया।
नोटिस में कहा गया है कि चरण कौर के खिलाफ की गई यह हरकत सोची-समझी और किसी के निर्देश पर की गई प्रतीत होती है। कमेटी को 15 दिनों के भीतर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने, इसे अखबारों और सोशल मीडिया पर 30 दिनों तक प्रकाशित करने और 10 लाख रुपए क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए गए हैं।

ऐसा न होने पर BNS की धारा 356 के तहत क्रिमिनल केस और सिविल मुकदमे की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गई है, जिसमें 2 साल की जेल तक का प्रावधान है।
यह विवाद तब सामने आया जब 10 दिसंबर को DC ऑफिस के बाहर क्रिश्चियन कमेटी ने प्रदर्शन करते हुए तीन पुतले लाए, जिनमें से एक पर चरण कौर की तस्वीर लगी थी।
बाद में समुदाय ने इसे ‘गलती’ बताते हुए सफाई दी, लेकिन मूसेवाला के प्रशंसकों ने इसे अपमानजनक बताते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
#SidhuMooseWala #CharnKaur #JalandharNews #ChristianCommittee #LegalNotice #PunjabUpdates #ProtestRow #BNS356 #MooseWalaFans

