जालंधर (Public Updates TV): नगर निगम जालंधर ने वर्षों से शहर में विज्ञापन माफिया के दबदबे और यूनिपोल पर एकाधिकार खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मेयर वनीत धीर ने पूरे शहर में यूनिपोल पर विज्ञापन के लिए सिंगल BOT (Build-Operate-Transfer) बेसिस पर नया टेंडर जारी किया है। इस निर्णय से निगम की आय में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

कई सालों तक निगम यूनिपोल का ठेका जारी नहीं कर पाया, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। अधिकारियों के अनुसार शहर में एक ही कंपनी अधिकतर यूनिपोल पर कब्जा जमाए बैठी थी और मामला कई बार विवादों में भी रहा। अब निगम ने DBOMT (Design-Built-Operate-Maintain-Transfer) मॉडल पर सात साल के ठेके के लिए टेंडर निकाला है।

टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से 18 दिसंबर तक जमा कराई जा सकेंगी। इस कदम से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि शहर की आउटडोर विज्ञापन व्यवस्था भी सुव्यवस्थित होगी। अधिकारियों और मेयर का कहना है कि इस प्रक्रिया से नगर निगम को आने वाले वर्षों में करोड़ों का राजस्व मिल सकता है।

#JalandharNews #MayorVaneetDhir #MunicipalCorporation #UnipoleTender #AdvertisementMafia #BOTModel #PunjabUpdates #MCJalandhar

