नई दिल्ली। सिंगापुर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट SQ 402 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेकऑफ़ से कुछ ही सेकंड पहले रनवे पर अचानक बड़ी तकनीकी खराबी सामने आ गई। रात 2:20 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Advertisement
सभी सीटों पर बैठ चुके थे और विमान रनवे पर गति पकड़ चुका था, तभी पायलट ने तत्काल फ्लाइट रोककर उसे वापस चांगी एयरपोर्ट ले लिया।
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर टर्मिनल में भेजा गया। करीब तीन घंटे की देरी के बाद नया विमान उपलब्ध कराया गया, जिससे यात्री सुबह 8:30 बजे दिल्ली पहुंचे।
एयरलाइन ने पहली फ्लाइट में आई खराबी के कारणों पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
#BreakingNews #Singapore #DelhiFlight #AviationAlert #ChangiAirport #FlightDelay
Advertisement

