जालंधर (Public Updates TV): जालंधर में कांग्रेस नेताओं ने बुज़ुर्गों और विधवाओं की रुकी हुई पेंशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आज कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल को एक विस्तृत मेमोरेंडम सौंपते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से बुज़ुर्गों और विधवाओं के अकाउंट में पेंशन नहीं आई है, जबकि यही उनकी गुज़ारे का एकमात्र सहारा है।

MLA बाबा हेनरी और ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने बताया कि अगर सरकार इस गंभीर मामले को तुरंत हल नहीं करती, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऑफलाइन फॉर्म न लेने और पहले से जमा किए गए हजारों फॉर्म कैंसल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह फैसला ज़रूरतमंदों से राहत छीनने जैसा है।
MLA बाबा हेनरी ने यह भी बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 2000 से ज़्यादा फॉर्म विभाग को जमा करवाए थे, लेकिन सभी कैंसल कर दिए गए। उन्होंने मांग की कि सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करे, लेकिन पुराने फॉर्म को प्राथमिकता दे और तुरंत पेंशन बहाल करे।
कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर पेंशन बहाली को लेकर सरकार ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
#PunjabNews #JalandharDC #CongressvsAAP #PublicIssues #PensionRestoration #BreakingNews #JalandharNews #CongressProtest #PensionIssue #SeniorCitizens #WidowPension #PunjabPolitics

