नई दिल्ली (Public Updates TV): चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड ताज़ा डेटा के अनुसार, 2024-25 में राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल ट्रस्टों के जरिए बड़ी मात्रा में चंदा मिला है। इस अवधि में भाजपा को 959 करोड़ रुपए, जबकि कांग्रेस को कुल 517 करोड़ में से 313 करोड़ रुपए इलेक्टोरल ट्रस्टों से प्राप्त हुए। रिपोर्ट बताती है कि तृणमूल कांग्रेस को 184.5 करोड़, जिसमें से 153 करोड़ रुपए ट्रस्टों के जरिए मिले।

कांग्रेस की वार्षिक डोनेशन रिपोर्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि भाजपा की डोनेशन रिपोर्ट अभी तक अपलोड नहीं हुई है।
BJP को Tata Group के ट्रस्ट से सबसे ज्यादा चंदा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खत्म किए जाने के बाद भी भाजपा की फंडिंग में कोई गिरावट नहीं आई। पार्टी को—
प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से 757.6 करोड़
न्यू डेमोक्रेटिक ट्रस्ट से 150 करोड़
हार्मनी ट्रस्ट से 30.1 करोड़
ट्रॉयम्फ ट्रस्ट से 21 करोड़
जन कल्याण ट्रस्ट से 9.5 लाख
इंसिग्निया ट्रस्ट से 7.75 लाख रुपए चंदा मिला।
कांग्रेस को विभिन्न ट्रस्टों और कंपनियों से मिला समर्थन
कांग्रेस को—216.33 करोड़ प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से
15 करोड़ AB जनरल ट्रस्ट से
5 करोड़ न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट से
9.5 लाख जन कल्याण ट्रस्ट से प्राप्त हुए।
यह राशि 2023-24 में इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से मिले 828 करोड़ रुपए की तुलना में कम है। इसके अलावा ITC लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सेंचुरी प्लाईवुड्स जैसी बड़ी कंपनियों और पी. चिदंबरम ने भी कांग्रेस को आर्थिक योगदान दिया।
#FundingReport #ElectionCommission #PoliticalDonations #NationalNews #IndiaUpdates #PoliticalFunding #ElectoralTrust #ECIReport #BJP #Congress #IndianPolitics #DonationUpdate #NewDelhi

