चंडीगढ़ (Public Updates TV): रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ 8 लाख रुपए रिश्वत मामले में सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में 300 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सीबीआई ने केवल भुल्लर और बिचौलिए कृषानु को ही आरोपी बनाया है।
जांच के दौरान कृषानु के घर से एक डायरी भी मिली थी, जिसमें कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स और दो ज्यूडिशियल अफसरों के नाम और बैंक डिटेल्स दर्ज थे, लेकिन इन नामों को चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है।

सीबीआई ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 61(2) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 12 भी जोड़ दी है।
ईडी अब कस सकती है शिकंजा
चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपियों की परेशानियां अभी खत्म नहीं होंगी। चंडीगढ़ जोनल ईडी ने इस केस में पहले ही ECIR दर्ज कर रखी है और अब भुल्लर व कृषानु की अवैध संपत्तियों की जांच और अटैचमेंट की कार्रवाई शुरू करेगी।
सूत्रों के अनुसार, ईडी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट लगाकर भुल्लर को जेल से अपनी जांच में शामिल कर सकती है। चार्जशीट मिलने के बाद ईडी को पूरा रिकॉर्ड मिल जाएगा और कार्रवाई तेज होने की संभावना है।
#PunjabUpdates #CBIChargeSheet #CorruptionCase #BhullarUpdate #EDInvestigation #NewsUpdate #LawAndOrder #CBINews #BhullarCase #Corruption #PunjabNews #Chandigarh #BreakingNews #EDAction #InvestigationUpdate

