लुधियाना/जालंधर (Public Updates TV): लुधियाना में एक खुशियों भरी शादी का माहौल कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया, जब विदाई के तुरंत बाद परिवार की इनोवा कार ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, और तेज रफ्तार इनोवा सीधे पीछे जा भिड़ी।
कार में दुल्हन गजल के माता-पिता अशोक कुमार नंदा, किरण नंदा, चाची रेनू बाला, तथा परिवार के सदस्य मोहन कुमार नंदा और शर्मीली नंदा सवार थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अशोक नंदा, किरण नंदा और रेनू बाला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। दो घायल सदस्यों को गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है।

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही जालंधर के लिए निकली दुल्हन की डोली बीच रास्ते से ही वापस लौट आई। शादी वाला घर कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
#InnovaCrash #WeddingTragedy #BreakingNewsPunjab #LudhianaFatalAccident #FamilyTragedy #PunjabUpdates #LudhianaAccident #PunjabNews #TragicIncident #WeddingTurnedTragedy #RoadSafety

