जालंधर (Public Updates TV): जालंधर में एक एनआरआई दंपती के साथ करोड़ों की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। कनाडा के सरी में रहने वाली प्रवीण कुमारी ने आरोप लगाया है कि गोल्डन एवेन्यू निवासी उनके रिश्तेदार निंदर और उसकी पत्नी अवतार कौर ने एयरलाइंस बिजनेस में निवेश का झांसा देकर 4.28 करोड़ रुपये हड़प लिए।

पीड़िता के अनुसार, 2018 में आरोपियों ने 20% सालाना रिटर्न का लालच देकर शुरुआत में 10 लाख रुपये, फिर ₹66,500 डॉलर और इसके बाद नूरमहल में उनके बैंक खाते से ₹3.40 करोड़ अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 2020 में 21 हजार कैनेडियन डॉलर और 2023 में एयरलाइंस पॉलिसी का हवाला देते हुए 23 लाख रुपये भी ले लिए गए।
प्रवीण कुमारी का दावा है कि इतनी बड़ी ठगी और तनाव से उनके पति बलदेव राज की हालत बिगड़ती गई और 7 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई।
नूरमहल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 और 120B के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
#JalandharCrime #PunjabPolice #FraudAlert #NRICase #InvestmentScam #CrimeUpdate #JalandharNews #NRIFraud #AirlinesScam #PunjabCrime
