जालंधर (Public Updates TV): नकोदर क्षेत्र में नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जालंधर देहात पुलिस ने 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह गरीब परिवारों से नवजात बच्चों को लालच देकर खरीदता और फिर उन्हें 3 से 5 लाख रुपये में बेच देता था।

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी पिता ने ही अपने नवजात बेटे को 3 लाख रुपये में बेच दिया और अपनी पत्नी को यह कहकर गुमराह किया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था और उसकी बेहोशी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर सौदा करते समय पिता समेत पूरे गैंग को पकड़ लिया। बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि यह नेटवर्क मुख्य रूप से महिलाएं चलाती थीं और सरकारी अस्पतालों में गरीब परिवारों की डिलीवरी की जानकारी जुटाकर उन्हें पैसों का लालच देती थीं।
गिरफ्तार आरोपियों में लुधियाना, मानसा और मोगा के लोग शामिल हैं। पुलिस गैंग की पूरी गतिविधियों की जांच कर रही है और जल्द और खुलासे की उम्मीद है।
#PunjabBreaking #ChildSafety #CrimeAlert #DigitalPostNews #JalandharNews #PunjabPolice #ChildTrafficking #CrimeUpdate #Nakodar #BreakingNews #PunjabCrime

