चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): चंडीगढ़ सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बड़ी रैली जारी है। कृषि कानून आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित इस रैली में किसानों ने साफ चेतावनी दी कि अगर चीनी मिल तुरंत चालू नहीं की गई, तो गुरुवार को जालंधर हाईवे जाम किया जाएगा।

प्रशासन ने पहली बार बिना किसी शर्त के 3 घंटे की अनुमति रैली के लिए दी है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। सुरक्षा के मद्देनजर 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
हैरानी की बात यह है कि बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए कोई बैरिकेडिंग या विशेष पाबंदी नहीं लगाई गई है।
भीड़ नियंत्रण को देखते हुए सेक्टर-43 और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार की लापरवाही और लंबित मांगों को लेकर मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है।
#ChandigarhRally #SKM #FarmersProtest #PunjabNews #JalandharHighway #TrafficUpdate #KisanAndolan #AgricultureNews #SugarMillIssue #ChandigarhUpdates #BreakingNews #DigitalPost

