मंगलवार को भाजपा नेत्री जयइंद्र कौर और पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
जालंधर (Public Updates TV): महानगर जालंधर के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में मंगलवार को आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां उसे 9 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। एडीसीपी-2 हरिंदर सिंह गिल बताया कि पुलिस ने आरोपी का 10 दिन का रिमांड मांगा था।
इस मामले में एएसआई को सस्पेंड कर दिया है और कुछ पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है। जो उस रात आरोपी की घर की तलाशी लेने पहुंचे थे जिन्हें लड़की नहीं मिली थी।

मंगलवार को भाजपा नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंद्र कौर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। वहीं जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी पीड़ित परिवार से मिली और कार्रवाई का शासन दिया।

बुधवार को पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा मिशन पीड़ित परिवार से मिलेगा और कमिश्नर पुलिस के साथ जांच की पूरी रिपोर्ट मांगेगा।

