जालंधर (Public Updates TV): कमिश्नरेट पुलिस के अलग-अलग थानों—थाना-8, थाना सदर और बस्ती बावा खेल—से तीन नाबालिग युवतियों के लापता होने की खबर सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। तीन परिवारों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।

पहला मामला दादा कॉलोनी का है, जहां राम अचल ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बयान दर्ज कर तुरंत खोज टीमों को तैनात कर दिया है।
दूसरा मामला थाना सदर क्षेत्र के सतनाम कॉलोनी का है, जहां सुनीता पत्नी संतोष कुमारी ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी।
तीसरे मामले में बस्ती बावा खेल निवासी सन देव कुमार महतो ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अपनी बातों में फंसा कर ले गया है और उसे हिरासत में रखे हुए है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बेटी को खोजने और आरोपी को सज़ा देने की मांग की है।
पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। शहर में कुछ दिन पहले 13 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले को लेकर पहले ही तनाव बना हुआ है, ऐसे में लोगों में डर और नाराजगी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी मामलों में कार्रवाई तेज की जा रही है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे।
#JalandharNews #MissingGirls #PunjabPolice #CrimeUpdate #CityAlert #BastiBawaKhel #ThanaSadar #Thana8 #BreakingNews
