जालंधर/अमृतसर (Public Updates TV): पंजाब में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज तड़के जालंधर और अमृतसर में दो अहम मुठभेड़ें हुईं। जालंधर देहात पुलिस ने गोराया क्षेत्र में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमृतसर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजा बिल्ला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

जालंधर में गोपी घायल
गोराया पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गोपी इलाके में मौजूद है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गाड़ी दौड़ाते हुए पुलिस पर दो गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर पुलिस के शिकंजे में आ गया।

अमृतसर में राजा बिल्ला मारा गया
अमृतसर देहाती पुलिस ने रईया इलाके में तड़के बड़ा ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, जिनमें से तरनतारन निवासी राजा बिल्ला की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरा आरोपी, जो कृष्णा नगर का रहने वाला है, मौके से ही पकड़ा गया।
यह कार्रवाई हाल ही में धूलका गांव में 50 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर हुए दुकानदार की हत्या से जुड़ी बताई जा रही है। घटना के बाद से पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी तथा छापेमारी तेज कर दी गई है।
#PunjabEncounter #JalandharNews #AmritsarEncounter #GangsterKilled #PoliceAction #BreakingNews

