जालंधर (Public Updates TV): गांधी वनिता आश्रम में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार देर रात कैदी को वॉशरूम में गिरी हुई पाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल जालंधर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित SDM को पूरी घटना की जांच कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया है। मृतका के परिजनों को सूचना देकर सभी कानूनी और मेडिकल प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।
पोस्टमॉर्टम के लिए एक विशेष मेडिकल बोर्ड बनाया गया है, जबकि फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस टीम मौत के कारणों की जांच में जुट गई हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।
#GandhiVanitaAshram #JalandharAdministration #PunjabPolice #ForensicTeam #LatestNews #JalandharNews #BreakingNews #PunjabUpdates #InmateDeath #Investigation

