जालंधर (Public Updates TV): जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए कथित बहु–करोड़ घोटाले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। आप नेता और ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जगतार सिंह संघेडा ने खुद इस मामले का खुलासा करते हुए इसे पंजाब का “सबसे बड़ा घोटाला” बताया है।
संघेडा ने ट्रस्ट में की गई 13 गलत नियुक्तियों से जुड़े मामले की शिकायत एडीसीपी, पंजाब विजिलेंस को दे दी है। उन्होंने यह जानकारी अपनी फेसबुक पोस्ट में साझा की और लिखा कि इस घोटाले में बड़े सरकारी अधिकारी, निजी ठग और राजनीतिक फायदे लेने वाले नेता भी शामिल हो सकते हैं।

उनका दावा है कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हुई तो यह पंजाब का अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार मामला साबित हो सकता है। अब सबकी नजर विजिलेंस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
#JalandharImprovementTrust #PunjabVigilance #ScamAlert #AAPLeader #PunjabNews #CorruptionCase

