पंजाब (Public Updates TV): पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक हरमन सिद्धू का शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में निधन हो गया। रात करीब 12 बजे मानसा से अपने गांव ख्याला लौटते समय उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मानसा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को सिविल अस्पताल भेजा। हादसा कैसे हुआ, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। परिवार को सूचना दे दी गई है और आज गांव ख्याला में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हरमन सिद्धू की मौत से पंजाबी म्यूजिक जगत में गहरा शोक है। पिछले कुछ महीनों में कई कलाकारों के निधन ने इंडस्ट्री को हिला दिया है, जिनमें राजवीर जवंदा और जसविंदर भल्ला जैसे नाम भी शामिल हैं।
#HarmanSidhu #PunjabiSinger #PunjabBreaking #RoadAccident #MansaNews #PunjabiMusicIndustry
हरमन सिद्धू एक समय डुएट गीतों के दौर के लोकप्रिय चेहरों में से रहे हैं। उनकी कैसेट “पेपर ते प्यार” ने उन्हें रातों-रात चर्चित कर दिया था। मिस पूजा के साथ उनकी जोड़ी बेहद हिट रही और दोनों ने कई सफल एल्बम में साथ काम किया।

