जालंधर (Public Updates TV): श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित भव्य नगर कीर्तन आज जालंधर पहुंच रहा है, जो रात को डेरा श्री संत गढ़ साहिब में विश्राम करेगा।
कल 22 नवंबर को नगर कीर्तन जालंधर शहर के कई इलाकों से होकर आगे प्रस्थान करेगा।
Advertisement
इसके चलते कमिश्नरेट और देहात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है, ताकि संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन सहजता से कर सके और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।

शहर में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
#Jalandhar #NagarKirtan #GurTeghBahadur350 #TrafficUpdate #PunjabNews
Advertisement

