अमृतसर (Public Updates TV): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल अचानक बंद कर दिया गया है। यूट्यूब का कहना है कि 30 अक्टूबर को अपलोड की गई एक कथा-प्रचार वीडियो उनकी कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करती थी, जिसके चलते चैनल को टर्मिनेट किया गया।

Advertisement
SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी रघुवीर सिंह ने यूट्यूब के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि वीडियो केवल सिख इतिहास पर आधारित थी और किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करती। SGPC का कहना है कि यह धार्मिक प्रसारण पर अनुचित रोक है।
SGPC ने संगत से अपील की है कि चैनल के बहाल होने तक वे शिरोमणि कमेटी के वैकल्पिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से कथा-प्रसारण सुनते रहें।
#SGPC #YouTubeAction #CommunityGuidelines #PunjabNews #SikhHistory #BreakingNews
Advertisement

