जालंधर (Public Updates TV): अमनदीप सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्षद पति सुदेश भगत, अमनदीप की मंगेतर कशिश, उसके पिता हैप्पी, मां रेखा और नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह केस भार्गव कैंप थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है।
परिवार के अनुसार, अमनदीप और कशिश के प्रेम संबंध थे और 9 दिसंबर 2023 को दोनों की होटल में मंगनी भी कर दी गई थी। योजना थी कि तीन वर्ष बाद दोनों की शादी की जाए। लेकिन आरोप है कि कशिश के परिवार — मां, पिता और नानी — इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
पीड़िता माता ने बताया कि कशिश और उसके परिवार की ओर से लगातार ताने और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। यहां तक कि पार्षद पति सुदेश भगत भी इस रिश्ते को तोड़ने के लिए दबाव डालता था। परिवार का आरोप है कि इसी मानसिक तनाव और उत्पीड़न से तंग आकर अमनदीप ने आत्महत्या कर ली।
थाना भार्गव कैंप प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि मृतक की मां अंजली के बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इलाके में इस घटना को लेकर भारी रोष है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
#AmandeepCase #JalandharNews #JusticeForAmandeep #CrimeUpdate #PunjabPolice

