जालंधर (Public Updates TV): जालंधर से सटे फगवाड़ा में शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिम्मी करवल पर शनिवार को बाज़ार के बीचों-बीच जानलेवा हमला हुआ, जिसमें नेता का कान कट गया और बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई। वारदात के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष फैल गया है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने विरोधस्वरूप जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर धरना देने और बाज़ार बंद रखने का ऐलान कर दिया है। दुकानदारों ने बताया कि हमलावर कई दिनों से धमकियां दे रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस को तीन दिन पहले दी गई थी, लेकिन कार्रवाई के अभाव में आज यह हमला हो गया।

अस्पताल पहुंचीं एसपी माधवी शर्मा को भी वहां मौजूद लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले ही बताया गया था कि आरोपी अवैध हथियारों के साथ जिम्मी करवल की रेकी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की अनदेखी के चलते घटना हुई।
गोली चलने का दावा – पुलिस का इंकार, जांच जारी
शिवसेना नेता करवल ने दावा किया कि हमलावर तेजधार हथियारों के साथ आए थे और उन पर गोली भी चलाई गई, हालांकि गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं मिली है। घटना स्थल से कोई भी कारतूस बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
#FagwaraAttack #IndrajitKarwal #PunjabPolice #HighwayProtest #MarketBandh #LawAndOrder #PunjabBreaking #ShivSenaLeaderAttack #JalandharHighwayProtest #PunjabNews

