सरकार की चुप्पी से हिन्दुओ में रोष: श्री ब्रह्मानंद गिरी महाराज जी
जालंधर (Public Updates TV): श्री हिन्दू तख्त मुखी ब्रह्मानंद गिरी महाराज जी द्वारा पंजाब में भगवा मार्च का ऐलान किया गया है जिसके चलते आज जालंधर में एक बैठक आयोजित किए गई जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल अग्रवाल,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।

हिन्दू सामाज में एकता व जागरूकता धार्मिक व सांस्कृतिक संरक्षण प्राचीन परंपराओं मंदिरों और विरासत स्थलों के संरक्षण हेतु सहयोग और सहायता योजनाओं पर चर्चा हुई। बीते दिवस RSS के पोते की हत्या ने पंजाब को दहला दिया है।
पंजाब में हिन्दुओ का कत्लेआम आम हो गया है। सरकार का मौन रहना और हस्तक्षेप नही करना हिन्दुओ के विरोधी विचारधारा को दर्शाता है।
इस बैठक में महिला विग जालंधर जिला अध्यक्ष सुमन राणा,महिला विंग जालंधर जिला उपाध्यक्ष किरण बाला,महिला विंग जालंधर जिला चैयरमेन मानवी,देस राज राणा,राजेश भगत और अन्य साथी मौजूद रहे।

