श्रीनगर (Public Updates TV): जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात जो कुछ हुआ, उसने पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। रात 11:22 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर अचानक हुए भीषण धमाके में एक तहसीलदार, एक इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 29 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में जारी है, जहां टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट तब हुआ जब पुलिस एक बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़े विस्फोटक का सैंपल टेस्ट कर रही थी। यह विस्फोटक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क से जुड़े आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनई के फरीदाबाद स्थित किराए के घर से बरामद किया गया था। गनई पहले से ही दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट (10 नवंबर) केस में गिरफ्तार है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक लाया गया था या फिर परीक्षण के लिए केवल उसका एक हिस्सा। सुरक्षा एजेंसियां अभी इस पहलू की जांच कर रही हैं। विस्फोट के बाद पुलिस स्टेशन के आसपास का इलाका सील कर दिया गया। उच्च स्तर के अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए।
DGP ने कहा — “यह एक हादसा है, आतंकवादी हमले के कोई संकेत नहीं”
जम्मू-कश्मीर के DGP ने घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना” बताया है। हालांकि, जांच एजेंसियां सभी एंगल पर काम कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक को संभालने में कोई तकनीकी त्रुटि हुई या फिर सुरक्षा प्रोटोकॉल में कोई चूक रही।
यह घटना सुरक्षा तंत्र की बड़ी नाकामी के रूप में भी देखी जा रही है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को पुलिस स्टेशन के अंदर लाना गंभीर जोखिम को दर्शाता है।
फिलहाल, ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है।
#SrinagarBlast #NaugamPoliceStation #BreakingNews #JammuKashmir #TerrorModule #FaridabadExplosive #DelhiRedFortBlast #MuzammilGanai #360KGExplosive #SecurityAlert #IndianPolice #BigNews #LatestUpdates #SKIMS #ArmyHospital #KashmirUpdates

