पंजाब/बिहार (Public Updates TV): पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। प्रशासन ने इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दो अलग-अलग हॉल बनाए हैं—एक में EVM की गिनती होगी और दूसरे में पोस्टल बैलेट की। स्ट्रांग रूम में रखी सभी EVM मशीनों की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

11 नवंबर को हुए मतदान में 60.95% वोटिंग दर्ज हुई थी, जो 2022 के चुनाव में हुई 65.81% वोटिंग से कम है। इस बार 15 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला AAP, कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा और अकाली दल–वारिस पंजाब दे के उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है।
वोटिंग का टाइम-वाइज़ ब्रेकअप
सुबह 11 बजे: 23.35%
दोपहर 1 बजे: 36.62%
दोपहर 3 बजे: 48.84%
शाम 5 बजे: 59.21%
अंतिम आंकड़ा: 60.95%
कुल 16 राउंड में मतगणना होगी और सुबह 11 बजे तक परिणाम की तस्वीर साफ होने की संभावना है।
#TarnTaranBypoll #CountingDay #PunjabElections

