लुधियाना (Public Updates TV): थाना सिधवां बेट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायरमेंट से महज 20 दिन पहले मुंशी गुरदास सिंह पुलिस के शिकंजे में आ गया। आरोप है कि उसने मालखाने में रखी ड्रग मनी की सील पिघलाकर लाखों रुपए निकाल लिए और उन्हें अपनी जुए की लत में उड़ा दिया।
मामला तब खुला जब आरोपी अदालत में केस से संबंधित रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। अधिकारियों को शक हुआ और जब आंतरिक जांच शुरू हुई, तो मालखाने में बड़ा घोटाला सामने आ गया।
कैसे चलता रहा खेल
जांच में खुलासा हुआ कि गुरदास सिंह सील की गई रकम को मेल्ट करके खोलता और पैसे निकालकर दोबारा सील लगा देता था, ताकि किसी को शक न हो। यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा और मालखाने से धीरे-धीरे रकम गायब होती रही।
पकड़ा गया सच
अदालत में रिकॉर्ड पेश न होने पर पूरी जांच कराई गई, जिससे सारा मामला खुल गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की सफाई
एसएचओ हीरा सिंह ने बताया कि मालखाने की नियमित जांच होती थी, लेकिन सफेद कपड़ों में लिपटे सील किए पैकेट अंदर से नहीं दिखते थे। मुंशी ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि अगर पारदर्शी बॉक्स इस्तेमाल किए जाते, तो यह धोखाधड़ी संभव नहीं होती।
अब तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के आदेश पर एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो सभी जब्त नकदी, सामान और रिकॉर्ड की जांच करेगी। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
🔹 यह मामला 2023 के उस नशा तस्करी केस से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने 54 क्विंटल चूरापोस्त, चार पुलिस वर्दियां, दो देसी पिस्तौल, 14 नंबर प्लेट और सवा करोड़ की ड्रग मनी बरामद की थी। यह रकम उसी केस से जुड़ी थी, जिसे मुंशी ने मालखाने से उड़ाया।
#LudhianaNews #PoliceCorruption #PunjabCrime #DrugMoneyScam #BreakingNews #Jagraon #SidhwanBet #CrimeAlert #Ludhiana #PunjabPolice #Corruption #CrimeNews

