जालंधर (Public Updates TV): जन सुरक्षा को सुदृढ़ करने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा विशेष CASO (Cordon and Search Operation) अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर के बस स्टैंड जालंधर पर आयोजित किया गया, जहां पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक जांच की।
अभियान की निगरानी एडीसीपी (मुख्यालय) सुखविंदर सिंह और एसीपी मॉडल टाउन पंकज शर्मा ने की। यह कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर-6 के प्रभारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें डॉग स्क्वायड, तोड़फोड़ निरोधक दल (BDS) और दंगा निरोधक पुलिस दल भी शामिल रहे।

बस स्टैंड के प्रवेश द्वार, निकास द्वार, प्रतीक्षालय, दुकानों और पार्किंग क्षेत्रों में यात्रियों और उनके सामान की गहन तलाशी ली गई। अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

जालंधर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अभियानों में पूरा सहयोग करें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचित करें।
#JalandharUpdate #PunjabPoliceAction #BusStandSecurity #CASOOperation #CrimePrevention #SafeJalandhar #JalandharPolice #CASO #PunjabPolice #PublicSafety #JalandharNews #LawAndOrder

