तरनतारन (Public Updates TV): पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आज, 11 नवंबर को हो रहे उपचुनाव में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। सुबह 9 बजे तक 11% मतदान दर्ज किया गया।
इस बीच, एक पोलिंग बूथ के बाहर BJP के काउंटर के पास संदिग्ध कार खड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत गाड़ी को हटवाकर जांच शुरू कर दी। कार मालिक की तलाश की जा रही है।

वहीं, फिलीपींस से आए एनआरआई वोटर जगदीश सिंह ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। कांग्रेस उम्मीदवार करनबीर सिंह बुर्ज, अकाली दल की सुखविंदर कौर, और आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह सिद्धू ने अपने परिवार के साथ वोट डाला।

यह सीट AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। इस बार 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने पहली बार इस सीट से उम्मीदवार उतारा है।

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए सख्त कदम उठाए हैं। मोबाइल फोन पोलिंग बूथ के अंदर ले जाने पर रोक लगाई गई है। मतदाताओं को बूथ पर फोन जमा कर टोकन नंबर दिया जा रहा है, जो वोट डालने के बाद लौटाने पर फोन वापस मिल जाता है।
#TarnTaranByElection #PunjabPolitics #VotingDay #BJP #Congress #AAP #SAD #AmritpalSingh #ElectionCommission

