जालंधर (Public Updates TV): शहर के पॉश इलाके शास्त्री मार्केट चौक में एक मुस्लिम युवक द्वारा संचालित सैलून में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ग्राहक के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक व्यवहार की घटना सामने आई। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए मौके पर ही विरोध किया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

थाना नंबर 3 की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। महिला का कहना है कि सैलून में सेवा के दौरान आरोपी ने बार-बार गलत तरीके से टच किया, और जब उसने विरोध जताया, तो उसने गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की। यह घटना सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सैलून के बाहर हंगामा खड़ा हो गया।
महिला ने पुलिस के सामने स्पष्ट रूप से कहा कि वह न्याय चाहती है और आरोपी को सज़ा मिलनी चाहिए। वहीं, आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगकर मामला शांत करने की कोशिश की।
मामला तब और विवादों में आ गया जब कुछ स्थानीय राजनीतिक नेता आरोपी के समर्थन में पहुंच गए और महिला पर राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में रोष फैल गया है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और समाज विरोधी कदम है। यदि ऐसे मामलों में आरोपी बचते रहे, तो शहर में महिलाओं की सुरक्षा गंभीर सवालों के घेरे में आ जाएगी।
महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, “मैंने केवल सेवा लेने के लिए सैलून गई थी, लेकिन जिस तरह से उस व्यक्ति ने मेरे साथ व्यवहार किया, वह बेहद घृणित था। अगर मैंने विरोध नहीं किया होता, तो न जाने वह क्या कर बैठता।”
फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सैलून के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना के समय और कौन मौजूद था।
स्थानीय महिला संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस या प्रशासन ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, तो शहरभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
#JalandharCrime #WomenSafety #SalonScandal #MolestationCase #PunjabNews #PoliceInvestigation #WomenRights #BreakingNews #ShastriMarketIncident #JusticeForWomen #JalandharUpdates #CrimeReport

