पटियाला (Public Updates TV): पंजाब के मालवा क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिरोजपुर से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। इस नई सुपरफास्ट सेवा से पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट और आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली तक तेज़ और आरामदायक सफर का बड़ा लाभ मिलेगा।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह ट्रेन मालवा क्षेत्र के लिए “विकास की नई रफ्तार” लेकर आई है। उन्होंने बताया कि इस रूट से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। वहीं, पंजाब भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जय इंदर कौर ने कहा कि पटियाला के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि दिल्ली से सीधी सुपरफास्ट ट्रेन कनेक्टिविटी मिले — वंदे भारत ने यह सपना पूरा कर दिया है।

जय इंदर कौर ने बताया कि वंदे भारत के ठहराव से क्षेत्र में शिक्षा और व्यापार को नई दिशा मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। ट्रेन फिरोजपुर से फरीदकोट, बठिंडा, पटियाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रवनीत सिंह बिट्टू का धन्यवाद किया और कहा कि यह पंजाब के विकास के प्रति केंद्र की गंभीरता को दर्शाता है।
#VandeBharatExpress #NarendraModi #PunjabNews #FerozepurToDelhi #Patiala #RavneetSinghBittu #JaiInderKaur #MalwaRegion #RailwayDevelopment #AshwiniVaishnaw #BJP #PunjabDevelopment

