जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): जालंधर का बढ़ता वायु प्रदूषण अब विदेशी मेहमानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। ऑस्ट्रेलिया, इटली और अमेरिका से आए श्रद्धालुओं ने डीसी और सीएमओ जालंधर को मेल भेजकर शिकायत की है कि यहां की हवा में इतना प्रदूषण है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है।
ये मेहमान गांव उदोवाल (महितपुर) स्थित दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी में 9 से 19 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व समागम में शामिल होने पहुंचे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी प्रशासन को लिखित रूप में शिकायत दी है कि विदेशी श्रद्धालु प्रदूषण के कारण परेशान हैं। गुरुवार को जालंधर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 277 था, जो शुक्रवार को बढ़कर 305 तक पहुंच गया।
इस पर एडीसी (अर्बन डेवलपमेंट) जसबीर सिंह और एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास ने कहा कि जिला प्रशासन पराली जलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। हालांकि प्रदूषण की वजह पराली के साथ-साथ पटाखों और इंडस्ट्री का धुआं भी हो सकता है।
दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी विश्वभर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिसकी शाखाएं ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली और पनामा जैसे देशों में हैं। यहां सिखों के साथ विदेशी श्रद्धालु भी अध्ययन और रिसर्च के लिए आते हैं।
कनाडा से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वे दो दिन पहले यहां पहुंचे हैं और आंखों में जलन के कारण दवा लेनी पड़ी। प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी बढ़ाने और राहत उपाय करने की बात कही है।
#JalandharPollution #PunjabNews #ForeignVisitors #GuruNanakJayanti #BulandpuriDarbar #AirQualityIndex #CleanAir #EnvironmentalConcern #PunjabUpdate

