जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और जगतगुरु कुमार स्वामी ने शुक्रवार को जालंधर स्थित ऐतिहासिक सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर में पवित्र सरोवर की कार सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से इस पवित्र सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह खुंडियां, आम आदमी पार्टी पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पद्म भूषण बरजिंदर सिंह हमदर्द और मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। राज्यपाल और सभी अतिथियों ने कार सेवा से पहले मंदिर में मत्था टेका और माता के चरणों में नमन किया।

राज्यपाल कटारिया ने कहा कि जैसे हम अपने घरों को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें परमात्मा के घरों की सेवा और स्वच्छता का दायित्व निभाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक बंधनों से ऊपर उठकर हर व्यक्ति को मानवता और आध्यात्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा करनी चाहिए, क्योंकि यही हमारे जीवन की सच्ची नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी आह्वान किया कि बच्चों को ऐसे पवित्र कार्यों में शामिल कर हमें अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ना चाहिए।

इस मौके पर शीतल विज ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और कार सेवा में योगदान देने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेयर विनीत धीर समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।
वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “कार सेवा सबसे बड़ा धर्म है और पंजाब सरकार नशा व भ्रष्टाचार के खिलाफ कार सेवा कर रही है ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित प्रशासन मिल सके।”
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कांग्रेस नेता राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए कहा कि “उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। गलती मानना कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी का संकेत है।”
शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कार सेवा में पहुंचे। उन्होंने देवी तलाब मंदिर में कहा, “राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, कभी कहते हैं ईवीएम चोरी है, कभी वोट चोरी हो रहे हैं। कल को कहेंगे कांग्रेस भी चोरी हो गई।”
सीएम सैनी ने कहा कि देवी तलाब जैसे पवित्र स्थल पर सेवा करना सौभाग्य की बात है और हर नागरिक को धार्मिक स्थलों की स्वच्छता और संरक्षण में योगदान देना चाहिए।
#PunjabGovernor #DeviTalabMandir #JalandharNews #CarSeva #GuruKumarSwami #NaibSaini #ManishSisodia #AmanArora #SikhSamaj #PunjabPolitics #SevaParmpara #HumanityFirst #ReligiousHarmony

