फतेहगढ़ साहिब (Public Updates TV): पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव चरनारथल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने दोस्तों संग मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। वजह थी — पिता द्वारा बहू पर गलत नजर रखना।

मृतक की पहचान सुखजिंदर सिंह, निवासी गांव चरनारथल, के रूप में हुई है, जो वाटर एंड सेनिटेशन विभाग में कार्यरत था। आरोपी बेटा रविंदर सिंह है, जबकि उसके साथी मनी और रविंद्र पाल सिंह भी हत्या में शामिल पाए गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद रविंदर सिंह ने पुलिस थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि यह वारदात 27 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद 2 नवंबर को सुखजिंदर सिंह का शव गांव धनेठा के पास भाखड़ा नहर से बरामद हुआ, जिस पर तेजधार हथियारों के निशान मिले थे।
पुलिस जांच के दौरान मृतक की बेटी जसविंदर कौर ने अपने भाई रविंदर सिंह और उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताया। पूछताछ में रविंदर ने कबूल किया कि पिता उसके काम न करने को लेकर अक्सर झगड़ा करते थे और उसकी पत्नी पर भी गलत नजर रखते थे, जिससे वह काफी नाराज था।
गुस्से में आकर रविंदर ने अपने साथियों संग मिलकर पिता की हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि रविंदर और उसका दोस्त रविंद्र पाल सिंह नशे के आदी हैं और उन पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और आगे की जांच जारी है।
#FatehgarhSahib #CrimeNews #PunjabPolice #MurderCase

