नई दिल्ली (Public Updates TV): भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े धन शोधन (PMLA) मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों की कुल ₹11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने धवन की ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति और रैना के ₹6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड्स को अस्थायी रूप से कुर्क करने का आदेश जारी किया है।
करोड़ों की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
ईडी का मानना है कि ऑनलाइन बेटिंग एप्स के जरिए न केवल अवैध सट्टेबाजी हो रही थी, बल्कि इनसे धन शोधन और टैक्स चोरी जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला।
इन एप्स ने लाखों निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में ईडी ने रैना और धवन दोनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं।
1xBet के प्रचार में ‘जाने-अनजाने’ समर्थन
जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों क्रिकेटरों ने 1xBet और उसके प्रतिनिधियों के प्रचार के लिए विदेशी संस्थाओं के साथ समझौते किए थे। ईडी का कहना है कि इन सौदों के पीछे की वित्तीय गतिविधियां संदिग्ध थीं।
इन सितारों पर भी गिरी नजर
इस केस की आंच अब कई और नामचीन हस्तियों तक पहुंच रही है। ईडी ने इस जांच में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद) और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की है।
एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों द्वारा इन अवैध एप्स के प्रचार में निभाई गई भूमिका की गहन जांच आगे भी जारी रहेगी।

