जालंधर (Public Updates TV)। जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हाईवे पर दौड़ती एक कार के सनरूफ से छोटे बच्चे बाहर निकलकर हवा में हाथ लहराते नजर आए। कार की रफ्तार करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बच्चे लगभग 15 किलोमीटर तक इसी तरह सनरूफ से बाहर निकले रहे। इस खतरनाक हरकत का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो सामने आते ही जालंधर कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर चालक को पकड़ लिया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को कड़ी डांट लगाई और 5 हजार रुपए का चालान काटा। साथ ही चालक को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।

📍 जालंधर कैंट इलाके के पास की घटना
यह मामला कैंट क्षेत्र के पास का है। एक राहगीर ने चलते हाईवे पर सनरूफ से बाहर निकले बच्चों का वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ने बताया कि कार में बैठे बच्चे 8 से 10 साल की उम्र के थे। उन्होंने कहा — “हाईवे पर तेज रफ्तार में बच्चों का सनरूफ से बाहर आना बेहद खतरनाक है। एक झटका लगने पर वे नीचे गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा या जान का नुकसान हो सकता था।”
🗣️ चालक का बयान — बच्चों की जिद के आगे झुक गया
पूछताछ के दौरान चालक ने सफाई दी कि बच्चे “गेड़ी लगाने की जिद” कर रहे थे। उसने बताया कि जब वह उन्हें घुमाने के लिए निकला तो उन्होंने सनरूफ खोलने की जिद की, और वह उनकी बात मान गया। चालक ने माना कि यह उसकी अनजाने में हुई बड़ी गलती थी और भविष्य में ऐसी हरकत नहीं दोहराई जाएगी।
🚦 पुलिस की अपील — सड़क सुरक्षा से न करें खिलवाड़
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर किसी भी तरह का स्टंट या जोखिम भरा व्यवहार न करें। बच्चों की सुरक्षा माता-पिता की जिम्मेदारी है। इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानूनन अपराध हैं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।

