चंडीगढ़/पटियाला/लुधियाना (Public Updates TV): भ्रष्टाचार के आरोपों में रिमांड पर चल रहे डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने पंजाब के कई इलाकों में दबिश दी, जिसमें पटियाला और लुधियाना प्रमुख रहे।

लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी में मौजूद गुलाटी हाउस पर भी टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी से जुड़े कुछ अहम सुराग मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई टीम जब गुलाटी हाउस पहुंची तो घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए और मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
टीम ने घर में मौजूद सभी पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके अलावा, कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनकी जांच जारी है।
हालांकि, अभी तक सीबीआई या किसी अधिकारी ने छापेमारी से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को डीआईजी भुल्लर से जुड़े वित्तीय लेनदेन के कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिलने की संभावना है।

