जालंधर (Public Updates TV): शहर के भार्गव कैंप के मेन बाजार में सोमवार को सनसनीखेज वारदात हुई, जब विजय ज्वैलर्स की दुकान पर तीन लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट को अंजाम दिया। बदमाश करीब 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपए नकद लूटकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। लुटेरों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है, जो थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला सिर्फ लूट का नहीं बल्कि रंगदारी से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही दुकानदार से रंगदारी वसूलते थे और इस बार रंगदारी न देने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। इलाके के कई निवासियों ने आरोपियों को पहचानने के बावजूद डर के कारण हस्तक्षेप नहीं किया।
घटना के बाद सामने आई नई सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी कपड़े बदलकर पैदल घूमते हुए दिखे। फुटेज के अनुसार, लूट के महज 15 मिनट बाद कुशल, गगन और करण कपड़े व बैग बदलकर बाहर निकले।
जांच में यह भी साफ हुआ कि लुटेरे पैदल ही आए थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कैंप से बाहर निकलने के बाद तीनों कहां गए, इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

