लुधियाना (Public Updates TV): पंजाब के लुधियाना स्थित वेरका मिल्क प्लांट में सोमवार को हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। हादसे में 42 वर्षीय कर्मचारी कुनाल जैन की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सूत्रों के अनुसार, एयर हीटर में गैस प्रेशर बढ़ने से ब्लास्ट हुआ, जिससे प्लांट के अंदर आग भड़क उठी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि मृतक कुनाल जैन, जो हैबोवाल का रहने वाला था, छुट्टी के दिन भी मैनेजर के कहने पर बॉयलर की जांच करने आया था। दुर्भाग्यवश, हादसे के समय वह वहीं मौजूद था और blast की चपेट में आ गया। उसकी पत्नी भी इसी प्लांट में काम करती है, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद प्लांट परिसर को सील कर दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा मेंटेनेंस की लापरवाही से जुड़ा हो सकता है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने तकनीकी जांच टीम गठित कर दी है, जो बॉयलर ब्लास्ट के कारणों का पता लगाएगी। शहर के औद्योगिक इलाकों में इस हादसे को लेकर सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया — “धमाका इतना तेज़ था कि पूरा शेड हिल गया, चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई।”
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

