चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब में IPS अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की CBI द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब AAP विधायक और पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक पॉडकास्ट में कुंवर विजय प्रताप ने कहा— “जैसी सरकार होती है, वैसे ही अफसर होते हैं। पंजाब में हर विभाग में दलाल और भ्रष्ट अधिकारियों के ग्रुप सक्रिय हैं।”

कुंवर ने कहा कि जब कोई नया अधिकारी किसी विभाग में आता है, तो सबसे पहले उसकी ‘आवभगत’ इन्हीं दलालों की ओर से की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में नेताओं और भ्रष्ट अफसरों का पैसों का गठजोड़ चल रहा है। भुल्लर के घर से जो रकम मिली है, उससे कई गुना ज्यादा रकम सीनियर अधिकारियों और नेताओं के पास पड़ी है।
इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ मुहिम को सबसे बड़ा स्कैम बताया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस और नेताओं की मिलीभगत से लोगों को झूठे नशे के मामलों में फंसाया जा रहा है।
कुंवर ने नत्थू नंगल के एक केस का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को इसलिए फंसाया जा रहा था क्योंकि उसकी ज़मीन पर एक नेता की नज़र थी।
गौरतलब है कि AAP ने कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं IPS हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 16 अक्टूबर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के IPS अधिकारी रह चुके हैं और 2021 में पुलिस सेवा छोड़कर AAP में शामिल होकर अमृतसर नॉर्थ से विधायक बने थे।

