लुधियाना (Public Updates TV): पंजाब के लुधियाना में शनिवार को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जब चार बदमाशों ने खुद को एसटीएफ (STF) अधिकारी बताकर पंजाब स्टेट पावरकॉम (PSPCL) के दो अधिकारियों का अपहरण कर लिया। हथियारों के बल पर आरोपियों ने दाखा स्थित PSPCL दफ्तर से SDO और JE को अगवा किया और ₹7.20 लाख की फिरौती लेकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी चारों बदमाश पुलिस अफसरों की वर्दी और आईडी के साथ दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने SDO जसकिरन प्रीत सिंह और JE परमिंदर सिंह पर बंदूक तानते हुए कहा कि XEN ने रिश्वत मांगी है और वे छापा मारने आए हैं।
भयभीत अफसरों को वे एक कोरोला कार में डालकर लुधियाना की ओर ले गए और रास्ते में जान से मारने की धमकी देते हुए परिजनों से फिरौती की मांग की।
डरे-सहमे अधिकारियों ने तुरंत अपने परिवार से संपर्क किया और ₹7.20 लाख का इंतजाम कर आरोपियों को दे दिया। रकम मिलते ही बदमाशों ने दोनों अधिकारियों को लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास छोड़कर फरार हो गए।
फिरौती मिलने के बाद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने दो आरोपियों — गुरिंदर सिंह और ब्रह्मप्रीत सिंह — को पटियाला से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के दो साथी — विनय अरोड़ा और अमनदीप सिंह — फरार हैं और उनकी तलाश में टीमें जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले प्लास्टिक बोतल यूनिट के लिए बिजली कनेक्शन लेने के बहाने रेकी की थी, ताकि सरकारी अधिकारियों की दिनचर्या और कामकाज को समझ सकें। इसके बाद उन्होंने साजिश के तहत खुद को STF अधिकारी बताकर यह पूरी वारदात अंजाम दी।
🔹 मुख्य बिंदु:
- बदमाशों ने STF अधिकारी बनकर किया अपहरण
- हथियारों के बल पर कार में डालकर ले गए दोनों अफसर
- परिजनों से वसूले ₹7.20 लाख
- दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
- CCTV फुटेज के जरिए पकड़ी गई गिरफ्तारी की कड़ी
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों के पीछे कोई बड़ा गैंग या नेटवर्क तो नहीं जुड़ा हुआ।

