जालंधर (Public Updates TV): शहर के बस्ती बावा खेल इलाके में दिनदहाड़े सैनेटरी कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
घटना दोपहर में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए देखा जा सकता है। यह झगड़ा करीब पांच मिनट तक चलता रहा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
Advertisement
सैनिटरी कारोबारी विशाल गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी प्रॉपर्टी डीलर वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। गुप्ता का कहना है कि दोनों के बीच करवाचौथ वाले दिन से ही कहासुनी चल रही थी।

Advertisement

