गुरदासपुर/चंडीगढ़ (Public Updates): पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के काफिले का मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ, जब एक स्विफ्ट कार अचानक मंत्री के काफिले में घुस गई और पायलट जिप्सी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मंत्री के 4 गनमैन समेत कुल 5 लोग घायल हो गए।
हादसे के समय मंत्री हरभजन ईटीओ खुद भी काफिले में मौजूद थे। जैसे ही दुर्घटना हुई, उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और घायलों की मदद के लिए अपनी टीम को सक्रिय किया। 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया।

डॉक्टरों के अनुसार, तीन गनमैनों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि एक को सीने और दूसरे को गर्दन व पीठ में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गुरदासपुर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया। सिविल अस्पताल कलानौर के एसएमओ डॉ. अत्री ने बताया कि मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हादसा अचानक हुआ और तुरंत सभी को जरूरी मेडिकल सहायता दी गई।
जानकारी के अनुसार, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ उस समय दीनानगर में बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि बांटने जा रहे थे। रास्ते में यह दुर्घटना घटित हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटाया गया ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

