जालंधर (Public Updates TV): जालंधर और होशियारपुर के बीच सफर को और सुगम बनाने के लिए लम्मा पिंड-जंडू सिंघा मार्ग को चार लेन का बनाने का काम तेज कर दिया गया है। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को नवंबर 2025 के अंत तक परियोजना पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह सड़क दोनों जिलों के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक संपर्क मार्ग साबित होगी। उन्होंने अधिकारियों को शेष कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 11.80 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का उन्नयन किया जा रहा है। परियोजना पूरी होने पर रामा मंडी होकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय और ट्रैफिक जाम में काफी कमी आएगी।
PWD अधिकारियों ने बताया कि सड़क का बेस लेयर कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही बिटुमिन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही सेंट्रल वर्ज का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना क्षेत्र के यातायात ढांचे और यात्रियों की सुविधा में महत्वपूर्ण सुधार लाएगी।