चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब में राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। खुद को जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले नवनीत चतुर्वेदी पर कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने कई विधायकों की जाली मुहरें बनवाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर अपने नामांकन पत्र में उन्हें प्रस्तावक घोषित कर दिया।
चतुर्वेदी ने दावा किया था कि पंजाब के 69 विधायक उनके समर्थन में हैं, लेकिन जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर फैली, विवाद गहराता गया। जांच के बाद नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
कुंवर विजय प्रताप समेत कई विधायकों ने दी शिकायत
अमृतसर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह समेत करीब 20 विधायकों ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और विधानसभा सचिव राम लोक खटना को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने नवनीत चतुर्वेदी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित नहीं किया था।
विधायकों का कहना है कि उनकी जाली मुहरें तैयार कर और फर्जी हस्ताक्षर करके चतुर्वेदी ने नामांकन दाखिल किए। इस सूची में रजनीश दहिया, नरेश कटारिया, सुखबीर सिंह मायसरखाना, रणबीर भुल्लर, गुरलाल सिंह घनौर, अमोलक सिंह, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह बन्नावाली और कुलवंत सिंह बाजीगर जैसे विधायकों के नाम शामिल हैं।
अब चुनाव आयोग और पुलिस विभाग इस पूरे राज्यसभा नामांकन फर्जीवाड़े की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस जालसाजी के पीछे और कौन-कौन शामिल था।