जालंधर (Public Updates TV): महिला पुलिस स्टेशन से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय छात्र ने अपनी 31 साल की टीचर से शादी की, लेकिन यह रिश्ता महज 10 दिन में ही टूट गया। युवक ने महिला थाने पहुंचकर अपनी टीचर पत्नी से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई।
जांच में पता चला कि टीचर ने शादी पैसे के लालच में की थी। काउंसलिंग के दौरान उसने कहा कि वह युवक को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगी, लेकिन कोर्ट ने उसकी यह दलील ठुकरा दी और दोनों के बीच तलाक करवा दिया।
जानकारी के अनुसार, टीचर की पहले भी दो शादियां हो चुकी थीं। युवक के घर वालों ने शुरू से ही इस रिश्ते का विरोध किया था। बताया गया कि टीचर उसके घर ट्यूशन पढ़ाने आती थी, वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शादी तक बात पहुंच गई।
काउंसलर प्रवीण अबरोल ने बताया कि ऐसे मामले अब बढ़ने लगे हैं, जिन्हें “गोल्ड डिगर केस” कहा जाता है — जहां कोई व्यक्ति प्यार के नाम पर पैसे या संपत्ति के लालच में रिश्ता बनाता है।