जालंधर (Public Updates TV): स्थानीय होटल में ORTHONOVA हॉस्पिटल के सहयोग से करवाचौथ का पवित्र त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी रैंप वॉक की और मज़ेदार गेम्स में हिस्सा लेकर शानदार इनाम जीते। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ORTHONOVA हॉस्पिटल की CEO डॉ. जसलीन कौर रहीं, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।
Advertisement
कार्यक्रम में मम्मा प्लीज़ की सीमा जग्गी चौधरी और श्रीमती दूहडे ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं लकी ड्रा के माध्यम से कई प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए गए। इस मौके पर डॉ. जसलीन कौर, सीमा जग्गी और श्रीमती दूहडे ने सभी को सम्मानित किया।
इस आयोजन में उल्लास, सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिला।
Advertisement