जालंधर (Public Updates TV): दीपावली से पहले पटाखा मार्केट की अनुमति को लेकर जालंधर में विवाद तेज हो गया है। शहर के पटाखा कारोबारियों के एक समूह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि सभी विक्रेताओं को समान रूप से लाइसेंस जारी किए जाएं ताकि किसी के साथ भेदभाव न हो।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि हर साल पटाखा मार्केट को लेकर प्रशासन की देरी और असमंजस के कारण कारोबार प्रभावित होता है। उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि प्रशासन स्थायी और सुरक्षित स्थान तय करे, जहां भीड़ नियंत्रण और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो।
पहले बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगाई जाती थी, लेकिन भीड़ और ट्रैफिक की समस्या के चलते इसे वहां से हटा दिया गया। अब चर्चा है कि मार्केट पठानकोट चौक के पास सर्कस ग्राउंड में लग सकती है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इस मामले में हाईकोर्ट में 13 अक्तूबर को सुनवाई होगी, जिसमें पटाखा विक्रेताओं और प्रशासन दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी।