अमृतसर (Public Updates TV): त्योहारों से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए सेहत विभाग ने राजासांसी के गांव टपियाला में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी के दौरान 165 किलो नकली खोया, 7 क्विंटल मिल्क पाउडर और 100 लीटर से अधिक वनस्पति घी बरामद किया।
विभाग को सूचना मिली थी कि गांव में नकली डेयरी उत्पाद तैयार कर आस-पास के बाजारों में सप्लाई किए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची फूड सेफ्टी टीम ने सामान जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
Advertisement
सेहत विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान मिठाइयां और डेयरी उत्पाद खरीदते समय सतर्क रहें और संदिग्ध खाद्य सामग्री की तुरंत शिकायत करें।
Advertisement