नई दिल्ली/पटना/चंडीगढ़ (Public Updates TV): बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा की।
इस बार चुनावी प्रक्रिया कुल 40 दिन में पूरी होगी। तुलना करें तो 2010 में यह प्रक्रिया 61 दिन, 2015 में 60 दिन और 2020 में 47 दिन तक चली थी। यानी, पिछले 15 वर्षों में यह सबसे कम अवधि वाला चुनाव होगा।
पहला चरण छठ पूजा के आठ दिन बाद आयोजित होगा। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आयोग से आग्रह किया था कि मतदान की तारीखें दीवाली और छठ के बाद तय की जाएं ताकि मतदाताओं को सुविधा रहे।
🗳️ पंजाब उपचुनाव: तरनतारन सीट पर 11 नवंबर को मतदान, 14 को मतगणना
चुनाव आयोग ने पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। यहां 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को काउंटिंग होगी।
यह सीट AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी। उपचुनाव की घोषणा से पहले ही सभी प्रमुख दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके थे। अब चुनावी कार्यक्रम जारी होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।