जयपुर (Public Updates TV): सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 11:20 बजे न्यूरो ICU वार्ड के स्टोर में अचानक आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के समय ICU में 11 मरीज थे। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार, आग लगने के बाद पूरा वार्ड धुएं से भर गया था। टीम को अंदर प्रवेश करने में दिक्कत हुई, इसलिए खिड़की के शीशे तोड़कर पानी की बौछार मारकर आग बुझाई गई। आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने से लगभग 20 मिनट पहले ही धुआं निकलना शुरू हुआ था, लेकिन स्टाफ ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बाद में जब आग भड़क उठी तो वार्ड बॉय वहां से भाग निकले। परिजनों ने खुद मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इस भीषण अग्निकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।