जालंधर (Public Updates TV): शहर में “आई लव मोहम्मद” विवाद ने माहौल को गरमा दिया है। शुक्रवार शाम ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य जब कमिश्नर दफ्तर में ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पोस्ट ऑफिस के पास योगेश नामक युवक ने “जय श्रीराम” का नारा लगाया, जिस पर मुस्लिम युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली और धमकाया। योगेश का आरोप है कि उससे “अल्ला हू अकबर” का नारा लगाने का दबाव बनाया गया, और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना के बाद शहर में लगभग चार घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। हिंदू संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया और BMC चौक पर धरना देने की चेतावनी दी। देर रात पुलिस ने AAP नेता आयूब खान, नमीन खान और दो अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली।
आयूब खान पहले भाजपा के मुस्लिम विंग के इंचार्ज रह चुके हैं और वर्तमान में AAP से जुड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी नगर निगम की पार्षद हैं।
पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, वहीं हिंदू संगठनों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी आज सुबह तक नहीं हुई, तो वे श्रीराम चौक पर सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।