जालंधर (Public Updates TV): जालंधर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शाहकोट पुलिस ने लूटपाट करने वाले कुख्यात गिरोह के एक सक्रिय सदस्य जोरा सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी पीपली, थाना लोहियां को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, ज़िंदा और खाली कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह विर्क और पुलिस अधीक्षक (जांच) श्री सरबजीत राय के निर्देशों और उप-पुलिस अधीक्षक श्री उकनार सिंह बराड़ तथा थाना प्रभारी निरीक्षक बलविंदर सिंह भुल्लर के नेतृत्व में की गई। यह मुठभेड़ गांव जाफरवाल, कोहाड़ कलां के निकट हुई, जब आरोपी पुलिस को देखकर फरार होने की कोशिश कर रहा था।
मुठभेड़ की पूरी कहानी:
दिनांक 23 सितंबर 2025 को रात करीब 11 बजे, एक कैंपर गाड़ी व मोटरसाइकिल पर सवार पांच हथियारबंद लुटेरों ने अमृतसर के जाम नगर स्थित मरीन फील्ड एक्सप्रेसवे के पूनिया कैंप में सो रहे मजदूरों से लूटपाट की। लुटेरों ने मजदूरों के मोबाइल फोन व 12 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर, लुटेरों ने कंस्ट्रक्शन सुपरवाइज़र ओम सिंह पर जानलेवा हमला किया, जिसमें ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जांच में सामने आया कि इस हमले में शामिल आरोपी
संदीप सिंह उर्फ सिप्पी (राइफलधारी)
जोरा सिंह (पिस्तौलधारी – गिरफ्तार)
लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी (पिस्तौलधारी)
लखविंदर सिंह उर्फ लखी (चाकूधारी)
मोटा (दरांतीधारी)
इनके खिलाफ शाहकोट थाना में प्रकरण संख्या 215 के तहत बीएनएस की धाराएं 109, 311, 351 और शस्त्र अधिनियम 25/27-54-59 में मामला दर्ज किया गया है।
मुठभेड़ में आरोपी घायल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। आरोपी जोरा सिंह ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में जोरा सिंह के पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा और गिरफ्तार हो गया। उसे तत्काल सिविल अस्पताल शाहकोट में भर्ती करवाया गया है।
बरामद सामान:
1. देसी पिस्तौल (32 बोर)
2. 01 ज़िंदा कारतूस व 01 खाली कारतूस
3. मोटरसाइकिल (हीरो किरच)